पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कर ली खुदकुशी
छावनी थाना क्षेत्र के पचवस गांव निवासी पूनम बेदी (32) पत्नी घनश्याम का शव गांव के करीब सागौन के बाग में शुक्रवार की दोपहर झूलता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना था कि महिला का पति घनश्याम नशे का आदी है तथा नशे में वह उसे प्रताड़ित करता रहता था, जिससे वह काफी तंग रहती थी।
ग्रामीणों ने सागौन के बाग में एक महिला का शव फंदे से लटकते हुए देखा। पुलिस की मौजूदगी में उसकी पहचान गांव निवासी घनश्याम की पत्नी के रूप में हुई। महिला के पांच बच्चे चार बेटी व एक बेटा है, जिसमें बड़ी बेटी आठ साल की है। घटना के समय घनश्याम घर पर मौजूद नहीं था। बाद में वह पहुंच गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। महिला के मायके वालों को भी सूचना दी गई है। एसओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्मार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments