दो बाइक के आमने सामने जबरदस्त टक्कर से दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल
हर्रैया - हर्रैया बभनान रोड पर जीवधरपुर गांव के सामने बुधवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक सहित दो की मौत हो गई। दुर्घटना में मृत युवक का छोटा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी ले आई, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पैकोलिया थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव निवासी सीताराम के दो बेटे संजय उर्फ चिल्लू (19) तथा अजय उर्फ बिल्लू (17) अपनी बाइक की सर्विसिंग कराने अपने रिश्तेदार के महराजगंज कस्बे स्थित सर्विस सेंटर पर गए थे। सायं करीब बजे
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पैकोलिया थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव निवासी सीताराम के दो बेटे संजय उर्फ चिल्लू (19) तथा अजय उर्फ बिल्लू (17) अपनी बाइक की सर्विसिंग कराने अपने रिश्तेदार के महराजगंज कस्बे स्थित सर्विस सेंटर पर गए थे। सायं करीब बजे
फरेंदा जागीर गांव निवासी सूरज नाथ मिश्र (35) पैकोलिया थाना क्षेत्र के भिमलापुर निवासी अपनी बहन से मिलकर आ रहे थे।जीवधरपुर गांव के पास अचानक पशु के सामने आ जाने से दोनों बाइक अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गई।जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार सभी सड़क पर दूर तक छिटककर गिरे। सिर में लगी गंभीर चोट के चलते संजय और सूरजनाथ की हालत गंभीर थी। मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को सीएचसी ले गई। डॉक्टरों ने संजय और सूरजनाथ को मृत घोषित कर दिया। घायल की हालत चिंताजनक देख रेफर कर दिया।
परिजन इलाज के लिए लखनऊ ले गए हैं। सूरज नाथ दिल्ली रहकर नौकरी करते थे। उनकी पत्नी रीना व पुत्र रोहित (13 वर्ष) व पुत्री नव्या (8) वर्ष है। थाने पहुंची बहन व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है
Post a Comment
0 Comments