शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज

हर्रैया - परशुरामपुर पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप है। आरोपित ने अचानक फोन करके शादी न करने की बात कहकर तय किया हुआ रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज किया है।परसरामपुर थाना क्षेत्र की 18 वर्षीय पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि आरोपित उसे करीब पांच माह से शादी का झांसा दे रहा था। इसका गलत फायदा उठाकर उसने उसके साथ संबंध भी बनाए। मगर शादी की बात टालता रहे हैं। काफी दिन बीतने पर जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो 25 मई को उसने फोन कर बुलाया और शादी करने से इंकार कर दिया।इसका विरोध करने पर पीड़िता व उसके भाइयों को जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपित सलमान पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo- 9838003741

Post a Comment

0 Comments