बस्ती के एडी हेल्थ डॉ.सीके शाही का हार्ट अटैक से निधन
बस्ती के एडी हेल्थ डॉ.सीके शाही का हार्ट अटैक से निधन हो गया। बस्ती एडी आफिस में काम करते समय उन्हें बेचैनी महसूस हुई। दोपहर डेढ़ बजे के करीब वह ऑफिस में चद्दर बिछाकर लेट गए। उन्हें जिला अस्पताल बस्ती लाया गया।
वहां पर कुछ इंजेक्शन लगाने के बाद उनका इलाज करने वाले गोरखपुर के डॉ. अतुल शाही को फोन किया गया। उनके कहने पर एएलएस से उन्हें आक्सीजन देते हुए गोरखपुर तारामंडल भेजा गया। जहां पर अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका तारामंडल में आवास भी था। वह मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे
Post a Comment
0 Comments