बस्ती,36 घंटे बाद मिला फाल्ट तो शुरू हुई 450 गांव की बिजली आपूर्ति


36 घंटे बाद मिला फाल्ट तो शुरू हुई 450 गांव की बिजली आपूर्ति

बभनान ,बस्ती

बदले मौसम की मार बिजली व्यवस्था पर पड़ी। 33 हजार सप्लाई में आई खराबी के कारण दो विद्युत उपकेन्द्र के 450 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। 36 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।

विद्युत उपकेन्द्र बभनान से नगर पंचायत, पैकोलिया, जीतीपुर सहित परसरामपुर फीडर के माध्यम से 300 गांवों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। धोबहिया उपकेन्द्र से गौर, हलुआ बाजार फीडर से 150 गांवों को आपूर्ति की जाती है। तीन दिन पहले शुरू हुई आंधी व पानी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सबसे ज्यादा समस्या बिजली आपूर्ति ठप होने से हुई।

घरों में पानी का मोटर सहित अन्य घरेलू संयंत्र बन्द होने के कारण लोग परेशान हैं। बरसात के बीच कड़ी मशकक्त करके बिजली कर्मचारियों ने हसीनाबाद में फाल्ट ढूंढा। उसे ठीक कर 36 घंटे बाद बिजली की आपूर्ति बहाल की।


Post a Comment

0 Comments