बस्ती,विभिन्न प्रकरण में शांति भंग की आशंका को लेकर 12 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकांत मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक
06.05.2021 को विभिन्न प्रकरणो में शान्ति भंग की आशंका को लेकर 12 अभियुक्तों को क्रमश:
1- आदिल अहमद पुत्र सिराज उल हक निवासी भूसड़ी रामनगर
2- जलील अहमद पुत्र सराजू हक निवासी उपरोक्त
3- मुबारक अली पुत्र सिराजुल हक निवासी उपरोक्त
4- नासिर हुसैन पुत्र शेर अली निवासी उपरोक्त
5 नियाज अहमद पुत्र रमजान अली निवासी उपरोक्त
6- रविंद्र पांडे पुत्र संतराम पांडे निवासी बनकटिया
7- पारसनाथ पांडे पुत्र तामेश्वर पांडे निवासी उपरोक्त
8-चिपका पांडे पुत्र रामेश्वर
9-हरीश कुमार पांडे पुत्र रामसूरत पांडे निवासी बसंतपुर रुधौली
10-राजेश सोनी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी पचारी खुर्द
11-अखिलेश सोनी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी उपरोक्त
12- अजय सोनी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी उपरोक्त
धारा 151/107/116 CrPc के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया
Post a Comment
0 Comments