बस्ती,डॉ0 वी0के0वर्मा ने कोरोना पे लोगों को दिये सुझाव
बस्ती, भारतीय कुर्मी् महासभा जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और सदस्यों के विजयी प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना संकट काल में लोगों की मदद करें। कोई परिवार भूखा न रहने पाये।
डा. वर्मा ने यह भी कहा है कि गांवों में जय पराजय को लेकर माहौल न बिगाड़े और जो किन्ही कारणों से सफल नहीं हो पाये वे आत्म चिन्तन करते हुये अपनी खामियां सुधारे। कहा कि गावों में भी कोरोना का खतरा लगातार बढ रहा है ऐसी स्थिति में नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और सदस्य परस्पर संसाधन जुटाकर लोगों में मास्क, सेनेटाइजर वितरण के साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव की जानकारी दें जिससे महामारी पर विजय पाया जा सके।
Post a Comment
0 Comments