बस्ती, प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के भाई राहुल यादव की हुई हत्या,के आरोपी हुऐ गिरफ्तार
बस्ती
प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के भाई राहुल यादव की हुई हत्या।
राहुल की बहन से हत्यारे महेश यादव का था पूर्व में प्रेम प्रसंग।
प्रेम प्रसंग की बात जानने पर महेश यादव ने अपने दोस्त अमरनाथ यादव के साथ मिल कर कर दी प्रेमिका के भाई की हत्या।
गौर थाना के जंगल की झाड़ियों में मिला था राहुल यादव का अज्ञात शव।
शव मिलने के बाद गौर पुलिस ने लखनऊ के विनीत खण्ड निवासी राहुल यादव के रूप में की थी शव की शिनाख्त।
गौर थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने हत्या का खुलासा कर हत्या में शामिल दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अमरनाथ यादव और महेश यादव को हत्या में शामिल होने पर किया गिरफ्तार।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का खुलासा।
पुलिस ने अभियुक्तो के पास से 1 आला कत्ल गड़ासा, घटना में प्रयुक्त कार किया बरामद।
अभियुक्तो के ऊपर घोषित था 25 हज़ार रुपये का इनाम।
Post a Comment
0 Comments