विद्युत उपकेंद्र भानपुर में विभिन्न गांव में 135 बकायेदारों की काटी गई बिजली

विद्युत उपकेंद्र भानपुर में विभिन्न गांव में 135 बकायेदारों की काटी गई बिजली काटी गई बिजली आपको बता दें कि विद्युत उपकेंद्र भानपुर के विभिन्न गांव में 2000 से लागत ₹10000 तक के बिजली बिल के कुल बकायेदारों के 135 घरों की बिजली काटी गई विद्युत विच्छेदन के बाद सब स्टेशन के अवर अभियंता ने उपभोक्ताओं को 15 अप्रैल से पहले बिजली बिल बकाया जमा करने के लिए कहा है यही बृज किशोर राम ने बताया कि बिजली बिल की अदायगी नहीं करने पर उप केंद्र के 40 तेलियाडीह में 35 या में तमाम ऐसे गांव में विद्युत दरों की

Post a Comment

0 Comments