हर्रैया मे जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण कूडे के ढेर में अज्ञात कारणों से लगी आग
हर्रैया - नगर पंचायत हर्रैया कस्बे में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा कस्बे में लगाये गये कूडे की ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई है | और नगर पंचायत के जिम्मेदारों को इस बात की कोई चिन्ता उन्हें नही है कि आज कल आग लग जाने के बाद उस पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है फिर भी उसकी कोई भी फिकर नही है | कूडे के ढेर के बगल में किसानों के गेहूँ का खेत है कभी भी हो सकती है बड़ी आगजनी की घटना और जिम्मेदारों ने साधी है चुप्पी |
Post a Comment
0 Comments