हर्रैया पुलिस ने रेप के आरोपी को अबैध असलहा के साथ किया गिरफ़्तार भेजा जेल
हर्रैया - हर्रैया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर अपराधियों को अपराध करने से रोकने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है | इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी और CO हर्रैया शेष मणि उपाध्याय के निर्देश पर थानाध्यक्ष विकाश यादव ने कांस्टेबल की मदद से मु. अ. सं. - 105/2021 से संबंधित अभियुक्त विक्रम कनौजिया पुत्र बाले कनौजिया ग्राम शेरवाडीह थाना हर्रैया जनपद बस्ती को अमारी बाजार से एक अबैध असलहा के साथ गिरफ़्तार किया है और अभियुक्त पर मु. अ. सं. - 110/2021 की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ जेल भेज दिया है |
Post a Comment
0 Comments