बस्ती,डा0 वी0के0 वर्मा ने किया बाबा साहब तथागत बुद्ध प्रतिमा का अनावरण
बाबा साहब समाज के दलित, वर्गों के मजबूत आवाज थे (डा. वी.के. वर्मा)
बस्ती सदर विकास खण्ड के संसारपुर गांव के अम्बेडकर पार्क में स्थित बाबा साहब और तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण बुधवार को वरिष्ठ होम्योचिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने किया। जयंती अवसर पर बाबा साहब को नमन् करते हुये डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि बाबा साहब समाज के दलित, वंचित, उपेक्षित वर्ग की मजबूत आवाज थे। शिक्षित बनो, संघर्ष करो का नारा देकर उन्होने वंचित समाज को उनका अधिकार दिलाया।विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि तथागत बुद्ध और बाबा साहब ने समाज निर्माण के लिये जो योगदान दिया उन्हें सदैव याद किया जायेगा।डा. अम्बेडकर, भगवान बुद्ध सामाजिक विकास मिशन समिति अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि पार्क को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाय। लम्बे संघर्ष के बाद प्रतिमा स्थापना में सफलता मिली है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामदीन, हितलाल, शान्ती देवी, सौरभ, नन्दलाल, बुद्धिराम, शकुन्तला देवी, कृष्णावती देवी, राहुल, अर्जुन, पवन के साथ ही गांव के अनेक लोग शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments