दो महीने पहले गोरखपुर आया था PFI का ट्रेनिंग कमांडर, बड़ी साजिश की कर रहा था तैयारी
बस्ती- बस्ती में गिरफ्तार प्रतिबंधित पीएफआई (द पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया) का ट्रेनिंग कमाण्डर मोहम्मद राशिद गोरखपुर में भी आता-जाता था। करीब डेढ़ महीने पहले वह गोरखपुर के इलाहीबाग में आया था। बताया जा रहा है कि यहां उसके कई सम्पर्क हैं। एसटीएफ अब गोरखपुर आने की वजह की तह में जाने में जुटी है। यह भी जानने की कोशिश है कि वह सम्पर्क किसलिए हैं। क्या वे भी संगठन से जुड़े हुए ट्रेनर हैं या गोरखपुर में संगठन के विस्तार की तैयारी है।
सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ निवासी मोहम्मद राशिद को एसटीएफ गोरखपुर व लखनऊ की संयुक्त टीम ने बस्ती से रविवार को गिरफ्तार किया। उसके पास से उर्दू-हिंदी में लिखे कई आपत्तिजनक लेख मिले हैं। कई और कूटरचित दस्तावेज बरामद हुए हैं। एसटीएफ को जानकारी मिली है कि वह पीएफआई के सदस्यों को ट्रेनिंग दिया करता था। ये सदस्य ट्रेनिंग पाने के बाद देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होते थे। एसटीएफ को पुख्ता जानकारी मिली है कि राशिद गोरखपुर में इलाहीबाग में आता-जाता था।चूंकि गोरखपुर संवेदनशील जिला है इसलिए उसकी यहां आने-जाने की पड़ताल की जा रही है। मुख्यमंत्री का गृह जनपद होने की वजह से एसटीएफ, खुफिया तंत्र के कान खड़े हो गए हैं। अब यह जानकारी जुटाई जा रही है कि राशिद गोरखपुर में कहां और क्यों आता था। पीएफआई के सदस्य हर जिले में मौजूद हैं इसलिए गहराई से जांच की जा रही है कि पीएफआई किसी योजना पर अमल तो नहीं कर रहा है।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments