पीएफआई के ट्रेनिंग कमांडर मोहम्मद राशिद गिरफ्तार, आतंकी गतिविधियों से जुड़े डॉक्यूमेंट बरामद
बस्ती -यूपी एसटीएफ की टीम ने पुलिस के साथ पीएफआई (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के ट्रेनिंग कमांडर मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सीडी और डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं। आतंकी ट्रेनिंग अन्य गतिविधियों से जुड़े बताए जा रहे कागजात व सीडी की पड़ताल शुरू कर दी गई है। उस पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
एसपी हेमराज मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बताया कि एसटीएफ ने कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज के पास से संदिग्ध सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ कस्बा निवासी राशिद अहमद को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से संदिग्ध सीडी और डॉक्यूमेंट बरामद हुए हैं। उसका पीएफआई से कनेक्शन की बात सामने आयी है। कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इंटलिजेंस एजेंसी और स्थानीय पुलिस पूछताछ में जुटी है। जल्द ही अन्य जानकारियां साझा की जाएगी।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments