आपरेशन के बाद प्रसूता की मौत

बस्ती -- महिला अस्पताल में शुक्रवार को आपरेशन के बाद एक प्रसूता महिला की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
प्रसव पीड़ा होने पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मधुकरपुर निवासी अनुपमा (26) पत्नी आशुतोष को लेकर परिजन शुक्रवार की भोर में महिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सक डा. सीताराम कन्नौजिया ने जांच की। जांच के बाद आपरेशन से प्रसव की बात कही। आपरेशन के अनुपमा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुषमा सिन्हा ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के समझाने के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। वहीं बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती करा दिया गया है। सीएमएस ने बताया कि स्वजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। न ही पुलिस को तहरीर दी गई है।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
             हर्रैया से
Mo. - 983800741

Post a Comment

0 Comments