रोडवेज में प्रोत्साहन योजना लागू, चालक-परिचालक की छुट्टी निरस्त
बस्ती : होली 29 मार्च को है। इसे देख रोडवेज ने तैयारियां तेज कर दी है। पर्व के दृष्टिगत चालक-परिचालक व कार्यशाला में तैनात कर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा रोडवेज ने 25 मार्च से तीन अप्रैल 2021 तक 10 दिनों के लिए प्रोत्साहन योजना भी लागू कर दी है। इस योजना में चालक-परिचालकों और कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
बस्ती डिपो की सभी बसें आनरोड कर दी गई हैं। यदि यात्रियों की भीड़ बढ़ी तो बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा हर स्टापेज से यात्रियों को उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लंबी दूरी पर जो बसें जाएंगी उसमें दो चालक व दो परिचालक होंगे जबकि लोकल में एक-एक क्रू होंगे। लोड फैक्टर भी 65 फीसद अनिवार्य कर दिया गया है। 10 दिनों तक ड्यूटी करने पर डिपो कार्यशाला के कर्मचारियों को एकमुश्त 1200 जबकि नौ दिनों तक ड्यूटी करने पर 1000 रुपये दिए जाएंगे। एआरएम आरपी सिंह ने बताया कि प्रोत्साहन योजना लागू कर दी गई है। चालक-परिचालकों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत बसों का संचालन हो रहा है। बसों का संचालन सौ फीसद हो रहा है। 300 किमी. का सफर प्रतिदिन तय :रोडवेज ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए 300 किमी. और शहरी क्षेत्र के लिए 250 किमी. प्रतिदिन के हिसाब से चालक व परिचालक को किमी. अर्जित करने के लिए कहा है। इस एवज में उन्हें 9 दिनों में प्रति दिन के हिसाब से 350 रुपये की दर से एकमुश्त 3150 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाएंगे। यदि कोई चालक व परिचालक पूरे 10 दिनों तक ड्यूटी करता है तो उन्हें 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 4000 रुपये दिए जाएंगे। तय किमी. से अधिक किमी. अर्जित करने पर 55 पैसे प्रति किमी. अतिरिक्त देय होगा। इसमें संविदा चालक-परिचालक भी शामिल हैं।
होली के पूर्व कर्मचारियों को मिलेगा वेतन : बस्ती डिपो के एआरएम आरपी सिंह ने कहा कि होली पर्व के पूर्व परिवहन निगम में कार्यरत नियमित कर्मियों को पांच हजार रुपये का भुगतान पूर्व के अवशेष डीए से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा संविदाकर्मियों को समय से पहले पूरे वेतन का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया है। भुगतान होने से कर्मियों की होली फीकी नहीं रहेगी।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments