वसीम रिजवी का पुतला जलाया

गौर - बस्ती- शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की ओर से कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित जनहित याचिका दाखिल करने का मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया।बुधवार को पैकोलिया थाना क्षेत्र के तेनुआ चौराहे पर तेनुआ गांव निवासी खलीक राजा उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में लोगों ने वसीम रिजवी का पुतला जलाया। चौराहे पर इकट्ठा होकर शाम को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि वसीम रिजवी के इस कदम से मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी नाराजगी है। इन लोगों ने कहा कि आयतों को हटाने के लिए न्यायालय में दायर की गई जनहित याचिका के विरोध में वसीम रिजवी का पुतला फूंक कर विरोध जताया जा रहा है।
इस दौरान हामिद रजा, जुबेर अहमद, जुनैद अहमद, हाफिज, वसीम, फैजुद्दीन, मोहम्मद शमीम, रब्बानी फिरोज अहमद, इकबाल अहमद, शाहिद अली, मेराज अहमद, शाकिर अली, अजहरुद्दीन, चांद अली आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
          हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments