सपने देखें, प्रयास करें, हासिल होगी सफलता : डीएम

बस्ती - बीएसए कार्यालय परिसर आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव व चौपाल में डीएम सौम्या अग्रवाल ने बच्चों को सफलता के मंत्र बताएं। कहा कि सफलता के लिए तीन महत्वपूर्ण सूत्र हैं, सपने देखें, प्रयास करें और सफलता प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने मिशन प्रेरणा की गतिविधियों की जानकारी देते हुए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे बताया। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे बच्चों के रोल मॉडल बनें। अभिभावकों से उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के लिए तैयार करने का आह्वान किया। बीएसए ने विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी।राष्ट्रपति पदक प्राप्त एसआरजी डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ज्ञानोत्सव चौपाल के अंतर्गत संचालित विविध गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जनपद में किए जा रहे कार्यों का वीडियो प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में प्रेरक बालक और बालिका तथा प्रेरक शिक्षको को सम्मानित किया गया।डीएम ने कुशल, विक्रम, अनीश, पूनम, अमृता, कविता, काजल, माही, अंजलि व आबिदा को 'मैं हूं प्रेरक बालक-बालिका का प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया। वित्त एवं लेखाधिकारी अतुल चौधरी, उदय शंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
           हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments