बस की चपेट मे आया टैम्पो तीन घायल
सोनहा। डुमरियागंज मार्ग पर पचमोहनी चौराहा के निकट सोमवार को निजी बस की चपेट में टेंपो आ गया। हादसे में टैंपो के चालक समेत तीन को चोटें आई हैं।
टेंपो सोनहा से बस्ती की ओर जा रहा था। डुमरियागंज की ओर जा रही बस का पचमोहिनी चौराहे पर स्टेयरिंग फेल हो गया। इससे अनियंत्रित बस ने टेंपो को चपेट में ले लिया। टेंपो चालक इंद्रजीत, बालक रितेश और सोनू निवासी पकरी मोती को चोटें आई हैं।
तीनों को सीएचसी सल्टौआ गोपालपुर ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सोनहा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बस का चालक फरार है। बस को कब्जे में ले लिया गया है।
टेंपो सोनहा से बस्ती की ओर जा रहा था। डुमरियागंज की ओर जा रही बस का पचमोहिनी चौराहे पर स्टेयरिंग फेल हो गया। इससे अनियंत्रित बस ने टेंपो को चपेट में ले लिया। टेंपो चालक इंद्रजीत, बालक रितेश और सोनू निवासी पकरी मोती को चोटें आई हैं।
तीनों को सीएचसी सल्टौआ गोपालपुर ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सोनहा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बस का चालक फरार है। बस को कब्जे में ले लिया गया है।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments