गोरखपुर में लव जिहाद का दूसरा केस, मुन्नू बनकर मैनुद्दीन ने की मंदिर में शादी, गिरफ्तार


हरपुर बुदहट क्षेत्र के भेलाभार गांव निवासी मैनुद्दीन ने इसी क्षेत्र के एक गांव हिन्दू युवती से अपनी पहचान छिपाकर मंदिर में शादी कर ली। उसने मुन्नू के नाम से युवती को अपनी प्रेमजाल में फंसाया और युवती ने घर से भागकर उसके साथ शादी कर ली। कुछ दिनों बाद जब मैनुद्दीन ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाब बनाना शुरू किया तो युवती को उसके बारे में जानकारी हुई। युवती ने मना कर दिया और अपनी मां के पास आकर रहने लगी। उधर, मैनुद्दीन और उसके परिवारवालों ने दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर दी। शनिवार को वह निकाह करने के लिए बारात लेकर जा रहे थे कि युवती ने डायल 112 पर सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मैनुद्दीन के परिवारीजनों को हिरासत में ले लिया। युवती ने थाने पहुंच कर मैनुद्दीन के खिलाफ तहरीर दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने रविवार की दोपहर में मैनुद्दीन को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मैनुद्दीन ने मुन्नू के नाम से एक साल पहले संतकबीरनगर जिले के एक मंदिर में युवती से शादी की थी। युवती सिलाई सीखने जाती थी। वह चौराहे पर उसका इंतजार करता था। धीरे-धीरे उसने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। खुद को मुन्नू बताकर उसने संतकबीरनगर में एक मंदिर में शादी कर ली। कुछ दिन तक वह संतकबीरनगर में ही रहा। जब मुन्नू ने अपना नाम मैनुद्दीन बताया तब युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने युवती से निकाह करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। धर्म परिवर्तन पर जोर देने लगा। युवती ने विरोध किया तो उसने पिटाई कर दी जिसके बाद वह भागकर अपने मां के पास पहुंच गई।

लव जिहाद में जिले में दर्ज हुआ दूसरा केस

गोरखपुर जिले में लव जिहाद का यह दूसरा केस दर्ज हुआ। इससे पहले चिलुआताल थाने में लव जिहाद का मुकदमा दर्ज हुआ था। चिलुआताल इलाके की रहने वाले रिटायर जवान की बेटी चार जनवरी को घर से लापता हो गई थी। 11 जनवरी को छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कर्नाटक, बीजापुर के इंडी निवासी महबूब के खिलाफ अपहरण व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्‍यादेश 2020 (लव जिहाद) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। अपहृत को बरामद करने के बाद दोनों को स्‍थानीय कोर्ट में पेश किया। ट्रांजिट रिमांड मिलने पर गोरखपुर लाया गया। यहां छात्रा के बयान के आधार पर अपहरण और लव जिहाद की पुष्टि नहीं हो पाई। इस वजह से लव जिहाद की धारा बाद में हटा दी गई थी। हरपुरबुदहट में दर्ज हुआ केस लव जिहाद का दूसरा केस हैं लेकिन विवेचना में अगर इस धारा में चार्जशीट लग जाती है तो यह जिले का पहला केस होगा

Post a Comment

0 Comments