बेअसर रहा भारत बंद, भाकियू ने किया प्रदर्शन

बस्ती - तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर शुक्रवार को किया गया भारत बंद जिले में बेअसर रहा। सामान्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी बाजार खुले रहे। सड़कों पर दिनभर चहल-पहल रही। हालांकि, संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भाकियू कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा व बाइक जुलूस निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय किसान यूनियन जिला मुख्यालय सहित हर्रैया, भानपुर, रुधौली एवं मुंडेरवा में दुकानें बंद कराने का प्रयास करते हुए बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय परिसर के बाहर आयोजित सभा में मंडल उपाध्यक्ष दिवान चंद पटेल ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है।
जब तक तीनों कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी, रामनवल किसान, घनश्याम, त्रिवेनी चौधरी, गौरीशंकर, रमेश सिंह, सतीश सिंह, राधेश्याम चौधरी शिवकुमार गौतम आदि मौजूद रहे।
रुधौली संवाद प्रतिनिधि के अनुसार भाकियू के तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार प्रमोद कुमार व थानानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा मय टीम मौजूद रहे। नगर बाजार संवाद प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में भारत बंद का असर नहीं दिखा। क्षेत्र के खड़ौआ टोल प्लाजा व फुटहिया चौकी के पास प्रशिक्षु सीओ विशाल चौधरी मुस्तैद रहे। हर्रैया संवाद प्रतिनिधि के अनुसार भाकियू पदाधिकारी व कार्यकर्ता कस्बे से पैदल मार्च करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम नंदकिशोर को ज्ञापन दिया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष हरिप्रसाद चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम चौधरी, तुलसीराम पाल, रघुबीर पाल, रामसहाय, दिनेश आदि मौजूद रहे।
भानपुर संवाद प्रतिनिधि के अनुसार भाकियू टिकैत गुट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन के आह्वान पर शुक्रवार को भानपुर कस्बा पड़ाव से तहसील मुख्यालय तक पैदल मार्च कर विरोध जताया। राष्ट्रपति को संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्रों वाला ज्ञापन एसडीएम आनंद सिंह श्रीनेत को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम नरायन सिंह व संचालन जिला महासचिव ह्दयराम वर्मा ने किया। किसानों कृषि बिल वापस लिए जाएं। एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, समर्थन मूल्य से कम पर खरीदारी पर रोक लगाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, बढ़े हुए डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के मूल्य को कम करने, बकाया गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान कराने और छुट्टा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने की अपील की। इस मौके पर कन्हैया प्रसाद, देवी प्रसाद, पीतांबर मौर्य, रामजीत, राम सूरत, स्नेही, बहरैची, राम निरजंन, रामसूरत, शौकत अली, हरीप्रसाद, चैतू मौजूद रहे।
वामदलों ने निकाला मोटर साइकिल जुलूस बस्ती भारत बंद के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से रोडवेज तिराहा स्थित भगत सिंह प्रतिमा से मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया। जुलूस शास्त्री चौक, दीवानी कचहरी होते हुए लोहिया कॉम्पलेक्स स्थित शिविर कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ। इस मौके पर भाकपा नेता अशर्फी लाल, रामगढ़ी चौधरी, केके तिवारी, वीरेंद्र प्रताप मिश्र, शेषमणि, सत्यराम, विफईराव, वंदना चौधरी, शिवचरन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments