रेलिंग तोड़ दूसरी लेन में पहुंची बस, तीन यात्री जख्मी

रेलिंग तोड़ दूसरी लेन में पहुंची बस, तीन यात्री जख्मी
छावनी (बस्ती)। छावनी कस्बे के जालिम सिंह तिराहे के पास बृहस्पतिवार को करीब चार बजे लखनऊ से गोरखपुर जा रही आलमबाग डिपो की बस बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ती हुई सर्विस रोड पर पहुंच गई। बस चालक सहित तीन लोगों को चोटें आईं।
उनका कस्बे के निजी चिकित्सक से इलाज कराया गया। इस दौरान कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद करीब चार बजे आलम बाग डिपो की एसी कोच बस 28 यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। छावनी कस्बे के जालिम सिंह तिराहे के पास अचानक साइकिल सवार सामने आ गया। उसे बचाने की कोशिश में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर पर चली गई।

तेज झटका लगने से बस चालक अखिलेश सिंह निवासी आलमबाग जनपद लखनऊ तथा यात्री सुचिता सिंह निवासी रुद्रपुर, देवरिया और सबनम निवासी कौड़ीराम, गोरखपुर को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य को भेजा गया। हादसे के कुछ देर बाद ही एनएचएआई की टीम ने क्रेन की मदद से बस को हाईवे से हटा कर यातायात सामान्य करा दिया।
रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments