जेल भेजा गया आशिक मिजाज निलंबित दरोगा


बस्ती। आशिक मिजाज निलंबित दरोगा दीपक सिंह को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एसपी आशीष श्रीवास्तव के अनुसार साक्ष्य के आधार पर निलंबित दरोगा दीपक सिंह को गिरफ्तार किया गया है। साक्ष्य मिले तो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, इस मामले में जांच अधिकारी बनाए गए सीओ सिटी आलोक प्रसाद सोमवार को पीड़िता के गांव पहुंचे और संबंधित पक्ष का बयान दर्ज किया। पीड़िता का मेडिकल भी कराया जाएगा।

गौरतलब है कि युवती की तहरीर पर 10 पुलिसकर्मियों समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दो-तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों को भी आरोपी बनाया गया है। इस प्रकरण में एसपी हेमराज मीणा और एएसपी रवींद्र कुमार सिंह को भी हटाया जा चुका है।
इस मामले में युवती की तहरीर पर 10 पुलिसकर्मियों समेत 12 लोगों पर मारपीट, हथियार से हमला करने, झूठा आपराधिक आरोप लगाने, गलत तरीके से प्रतिबंधित करने, अपमानित करने, धमकी देने, स्त्री लज्जा भंग करने, यौन उत्पीड़न करने, महिला को नग्न करने, महिला की छिपकर फोटो खींचने, अश्लील इशारा करने, बिना अनुमति घर में घुसकर चोट पहुंचाने, षड़्यंत्र रचने या उसमें शामिल होने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments