ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किशोर की मौत
दुबौलिया। थाना क्षेत्र के गौरा चांदपुर तटबंध पर मझियार पानी टंकी के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक किशोर था।
थाना क्षेत्र के आराजी डूही धर्मूपुर गांव निवासी राम सागर का पंद्रह वर्षीय पुत्र विकास उर्फ कल्लू बुधवार को करीब ग्यारह बजे अपना ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जा रहा था। अभी वह गौरा चांदपुर तटबंध पर मझियार पानी टंकी के पास पहुंचा था।
तभी एकाएक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर जेसीबी से पलटे ट्रैक्टर को हटाया गया। तब तक विकास की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
रिपोर्टर:- रवि कसौधन
Post a Comment
0 Comments