पोस्टमार्टम के लिए डीएम से की फरियाद
बभनान (बस्ती)। पड़ोसी जनपद गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के दौलतपुर ग्रांट निवासी संतराम ने अपनी पुत्री के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम से फरियाद की है।
संतराम ने आरोप लगाया है कि पुलिस पोस्टमार्टम करने में हीलाहवाली कर रही है। आठ मार्च को उनकी पुत्री काजल (5) पड़ोस के एक लड़की के साथ गांव के पूरब मंदिर के समीप खेल रही थी। जब वह काफी समय तक वापस नहीं आई तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की।
गांव के बगल में उसका शव मिला। उसके पैर से पायल गायब थी। आशंका है कि पायल के लालच में उनकी पुत्री की हत्या की गई है।
रिपोर्टर:- रवि कसौधन
Post a Comment
0 Comments