दो जगह लगी आग, रिहाइसी छप्पर के छह घर जले
हर्रैया - (महादेवा/छावनी) - पछुआ हवा के बीच बृहस्पतिवार को दोपहर अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से फूस के छह घर जल गए।
लालगंज थाना क्षेत्र के बोकनार गांव में दोपहर साढ़े बारह बजे एक रिहायसी झोपड़ी में अचानक आग लगी। कुछ देर में ही पांच और लोगों के छप्पर उसकी चपेट में आ गए। इस घटना में रामउग्रह, राम मूरत, छोटेलाल, रविंद्र और किशन के छप्पर का मकान देखते ही देखते जलकर बर्बाद हो गए। आग की लपटें देखकर और शोर सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने डायल 112 व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
ग्रामीणों व अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तब छप्पर में रखा अनाज, तख्त, चारपाई, बिस्तर, कपड़े आदि सामान जल चुके थे।
लालगंज थाना क्षेत्र के बोकनार गांव में दोपहर साढ़े बारह बजे एक रिहायसी झोपड़ी में अचानक आग लगी। कुछ देर में ही पांच और लोगों के छप्पर उसकी चपेट में आ गए। इस घटना में रामउग्रह, राम मूरत, छोटेलाल, रविंद्र और किशन के छप्पर का मकान देखते ही देखते जलकर बर्बाद हो गए। आग की लपटें देखकर और शोर सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने डायल 112 व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
ग्रामीणों व अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तब छप्पर में रखा अनाज, तख्त, चारपाई, बिस्तर, कपड़े आदि सामान जल चुके थे।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए जानवरों की रस्सी काट कर उनकी जान बचाई। किशन की माता सुनीता ने रोते हुए कहा कि मई में उनकी बेटी की शादी तय है। रकम और कपड़े भी जल गए। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि भोजन बनने के पश्चात सही ढंग से चूल्हे की आग को बुझाया नहीं गया था, जिसकी चिंगारी से आग लगी।
दूसरी ओर छावनी थाना क्षेत्र के रूपगढ़ गांव में बृहस्पतिवार को 11:30 बजे के करीब अज्ञात कारणों से ताहिर की रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण देखते ही देखते आग पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। पूरा घर तथा उसमें रखे सामान जल गए। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से आग को आगे बढ़ने से रोक लिया गया। लोगों ने बताया कि आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव पहुंची।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments