कृषि कार्यालयों के 11 कर्मचारी मिले गायब स्पष्टीकरण तलब
बस्ती
सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति ने बुधवार को कृषि भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक कृषि, संयुक्त निदेशक कृषि व भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय के 11 कर्मी गायब मिले। सभी के एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश सीडीओ ने दिया है।
कृषि भवन में 10.10 बजे पहुंचे सीडीओ को संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय के वाहन चालक शैलेन्द्र कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय के जेई सुरेश प्रसाद, वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र कुमार चौधरी, कौशल किशोर सिंह, विनय कुमार चौधरी, कनिष्ठ सहायक संत कुमार, वाहन चालक विनय कुमार शुक्ला, उप कृषि निदेशक कार्यालय के डीपीडी शेख नूरूद्दीन, जेई नीरज कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मी गजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी गायब मिले।
निरीक्षण के समय उप निदेशक कृषि कार्यालय की साफ-सफाई ठीक नहीं मिली। कमरों में जाला लगा हुआ था। कर्मचारियों ने कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क नहीं लगाया था। निरीक्षण के समय उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी व भूमि संरक्षण अधिकारी भी अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ ने कहा कि यह स्थिति अत्यंत गंभीर है। समय से कार्यालय में न बैठना और न आना उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना है। सीडीओ ने कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उन्हें सूचित करें।
Post a Comment
0 Comments