बस्ती में रंग लगाने को लेकर मारपीट, एक की मौत, दूसरा गम्भीर
बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के तेनुआ असनहरा गांव में होली के दिन रंग लगाने और कपड़ा फाड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष के घायल राम तीरथ (20) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में भर्ती है। मृतक तीरथ के भाई बब्बू निषाद ने थाने में तहरीर देकर चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है।
उनका आरोप है कि उसका परिवार घर पर होली मना रहा था। इसी बीच बिसंभर व हरिश्चन्द्र पहुंचकर जबरदस्ती रंग लगाने लगे। कपड़े भी फाड़ दिया। मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गया। इस बीच उसके परिवार के दूसरे लोग पहुंच गए और सबने मिलकर बब्बू के भाई तीरथ को लाठी डंडे से काफी पीट दिया। जिससे उसका हाथ टूट गया। परिवार के लोग आनन फानन उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तीरथ की मौत हो गई। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है। दूसरे पक्ष से अभी तहरीर नहीं मिली है।
रिपोर्टर:- रवि कसौधन
Post a Comment
0 Comments