दूसरे के अभिलेख पर नौकरी करने वाला फर्जी शिक्षक बर्खास्त
हर्रैया - दूसरे के अभिलेख पर नौकरी पाने वाला फर्जी शिक्षक बर्खास्त वेतन रिकवरी और एफआईआर दर्ज कराने के लिए बीईओ को बीएसए ने किया आदेशितअसली शिक्षक की तेईस वर्ष पहले हो चुकी है मौत दूसरे के अभिलेख पर परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक की नौकरी करने का पर्दाफाश विभागीय जांच में हुआ है। आजमगढ़ के असली शिक्षक के अभिलेख के आधार पर फर्जीवाड़ा करके नौकरी हासिल करने वाले विक्रमजोत ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय अतरौरा झाम में कार्यरत शिक्षक उमेश कुमार को बीएसए जगदीश शुक्ल ने बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त शिक्षक से वेतन रिकवरी के साथ ही बीईओ विक्रमजोत को एफआईआर दर्ज कराने के लिए आदेशित किया
बीएसए कार्यालय के अनुसार एसटीएफ को 2020 में बस्ती में कार्यरत प्रधानाध्यापक उमेश राय के फर्जीवाड़े की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर एसटीएफ ने मामले की जांच के लिए बीएसए बस्ती को पत्र लिखा था। जब जांच शुरू हुई तो सच्चाई सामने आने लगी। शुरुआती जांच में पता चला कि बस्ती में 1994 से कार्यरत उमेश राय वर्तमान में विक्रमजोत ब्लॉक के अतरौरा झाम में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत था। उसने अपना पता अभिलेख में ग्राम व पोस्ट माधोपुर, थाना धनघटा जिला संतकबीरनगर दे रखा है। असली शिक्षक आजमगढ़ के सठियांव निवासी उमेश कुमार भी सहायक अध्यापक थे और उनकी 1998 में ही मौत हो चुकी है। बीएसए ने बताया कि परिषदीय विद्यालय अतरौरा झाम में कार्यरत उमेश कुमार को बर्खास्त करके विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments