सनसनी, पेड़ में फंदे से लटकता मिला युवती का शव
बस्ती
दुबौलिया थाना क्षेत्र के टेढवा बरसांव गांव में एक युवती का शव अमरूद के पेड़ में रस्सी से लटकता मिला। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव की अंतिम संस्कार की तैयारी में थे। इस बीच सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवती के पास से सुसाइड नोट मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी।
थाना क्षेत्र के टेढ़वा बरसांव निवासी छोटेलाल की बेटी सुगंता (18) का शव रविवार की देर रात घर के पास ही अमरूद के पेड़ के पास रस्सी के फंदे से लटकता मिला। सोमवार की भोर में घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो पुलिस को सूचना देने के बजाय पेड़ से नीचे उतारा और घर ले गए। दिन भर शव को घर में रखने के बाद सोमवार की रात करीब नौ बजे दाह-संस्कार करने की तैयारी में थे। तभी घटनाक्रम की जानकारी पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के हाथ लगे सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कि मैं जीना नहीं चाहती, इसलिए जान दे रही हूं। इसमें मेरे घर वालों की कोई गलती नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post a Comment
0 Comments