सेवानिवृत रेलकर्मी के घर हुई चोरी

बस्ती : ( टिनिच)गौर थाने की टिनिच चौकी क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सेवानिवृत्त रेलकर्मी के घर को चोरों ने खंगाल लिया। शौचालय की छत के सहारे भीतर घुसे चोरों ने लाखों रुपयों के जेवर, नकदी व अन्य जरूरी सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की इस घटना से ग्रामीण दहशत में है।सुल्तानपुर गांव के भोलानाथ शुक्ल रेलवे में जेई के पद पर कार्यरत थे। 2016 में वह सेवानिवृत्त होकर घर आए गए और परिजनों के साथ रहने लगे। गुरुवार को वह घर पर नहीं थे। पत्नी के साथ किसी काम से लखनऊ गए थे। घर पर उनके छोटे बेटे बद्रीनाथ शुक्ल सहित चार लोग मौजूद थे। कम संख्या होने के कारण सभी लोग भोजन कर नीचे ही सो गए। आधी रात के बाद घर के पीछे बने शौचालय की छत के सहारे चोर ऊपर वाले कमरे में घुस गए। वहां रखा बाक्स, अटैची आदि तोड़कर उसमें रखा चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, दस हजार नगद चुरा ले गए। सुबह जब वह ऊपर कमरे में गए तो बिखरा सामान देखकर दंग रह गए। बद्रीनाथ ने बताया कि उनकी छह वर्षीय बेटी शुभि का मेडिकल किट भी चोर उठा ले गए। शुभि के कान का एक साल पूर्व आपरेशन हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। गश्त पर उठ रहे सवालगुरुवार को सुल्तानपुर गांव में हुई चोरी के बाद पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। जिस घर में चोरी हुई वह मकान मुख्य मार्ग से सटा है। पुलिस सोती रही और चोरों ने अपना काम कर लिया। बीते दो माह में टिनिच चौकी क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक बिजली मोटर की चोरी हो चुकी है। पुलिस किसी भी मामले का पर्दाफाश अभी तक नहीं कर सकी।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा

         हर्रैया से

Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments