मशरूम उत्पादक को राज्यपाल ने किया सम्मानित

हर्रैया-- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के 22वें दीक्षांत समारोह में जिले की कृष्णावती को भी सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मशरूम उत्पादन के लिए दिया गया।
कृष्णावती हर्रैया तहसील क्षेत्र के नागपुर-हसीनाबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि 2012 में कृषि विज्ञान केंद्र से मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। हसीनाबाद क्षेत्र में पहले कृष्णावती ने ही मशरूम का उत्पादन शुरू किया था। इनसे प्रेरणा लेकर क्षेत्र के नागपुर, दिवाकरपुर, पुरैना खास के लोगों ने भी उत्पादन शुरू किया।
आज हसीनाबाद क्षेत्र मशरूम उत्पादन का हब बन चुका है।
इस क्षेत्र के करीब 165 परिवार इस उत्पादन में लगे हुए हैं। कृष्णावती को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया। कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एसएन सिंह ने बताया कि जिले का मशरूम उत्पादन का हब बनाने के लिए हमारी टीम प्रयासरत है। केंद्र सरकार से मशरूम प्रसंस्करण इकाई लगाने की मांग की गई है। कृषि अनुसंधान परिषद उप महानिदेशक डॉ. एसके सिंह ने प्रसंस्करण इकाई लगाने पर हामी भी भरी है।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
           हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments