बस्ती,आरएलडी ने जिलाधिकारी को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन, समस्याओं के निस्तारण की मांग
बस्ती, 08 दिसम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग किया है। सौंपे गये ज्ञापन मे मुण्डेरवां सीएचसी पर व्याप्त अव्यवस्थाओं, खाद की किल्लत, ओवररेटिंग, अग्निशमन केन्द्र का निर्माण, कलवारी टाण्डा के मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण किये जाने की मांगों को प्रमुखता से उठाया गया है।जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि मुण्डेरवां सीएचसी पर तैनात डा. मेहनाज गनी तथा डा. शिप्रा शुक्ला डियूटी मे लापरवाही करते हैं जो मरीजों पर भी भारी पड़ रहा हे। अस्पताल के जिम्मेदार रोगियों को आक्सीजन की सुविधा देने में हीलाहवाली करते हैं जिससे एक युवक की जान चली गयी। इस मामले की जांच कराकर दोषियों को सबक सिखाया जाना जरूरी है। आरएलडी के प्रदेश सचिव महिपाल पटेल ने कहा साधन सहकारी समिति मुण्डेरवां पर यूरिया उपलब्ध न होने के कारण किसानों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है।साधन सहकारी समिति टिकरिया बनकटी के सचिव प्रभावशाली लोगों को 20 से 50 रूपये अधिक मूल्य पर यूरिया उपलब्ध करवा रहे हैं। लाइनों मे लगे किसानों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। आरएलडी नेता राय अंकुरम श्रीवास्तव ने कहा राजस्व ग्राम बढ़यां मुण्डेरवां मे अग्नि शमन केन्द्र के निर्माण के भूमि अधिग्रहीत है लेकिन इसका निर्माण अभी तक शुरू नही हुआ। उन्होने मांग किया कि व्यापक जनहित को देखते हुये निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जायेअहरा बनकटी मार्ग का मरम्मत कार्य चल रहा है, इसमे तीन स्थानों पर जल निकासी के लिये पुलिया लगाने की जरूरत है, मरम्मत के साथ मार्ग मे पुलिया भी लगवाई जाये। इसके साथ ही मांग पत्र में कलवारी टाण्डा पुल के मरम्मत कार्य मे तेजी लाने की मांग उठाई गयी है। जिलाधिकारी ने सभी मागों पर विचार कर उचित निस्तारण का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन सौंपते समय शनि सिंह, राघव प्रसाद, बब्बू चौधरी, शिवकुमार गौतम, रूदल चौधरी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments