हर्रैया - हर्रैया तहसील परिसर मे समाधान दिवस का किया गया आयोजन लोगों की सुनी गई फरियाद |

हर्रैया - आज बस्ती जिले के सभी तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया लोगों की फरियाद सुनी गई और उसका समाधान भी किया गया है इसी क्रम में हर्रैया तहसील में समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और एस पी हेमराज मीना भी हर्रैया समाधान दिवस मे उपस्थित रहे और लोगों की फरियाद सुनी और कई मामलो मे तत्काल समाधान भी किया और अन्य सभी मामलों को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया और कहा कि लोगों की समस्या को गौर से सुनवाई करके तत्काल निस्तारण किया जान चाहिए |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
           हर्रैया से
मो. --9838003741

Post a Comment

0 Comments