दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला हाईस्कूल के छात्र का शव



सल्टौआ (बस्ती)।
सोनहा थाना क्षेत्र के कोल्हुई रामनगरा स्थित एक घर में दुपट्टे के फंदे से हाईस्कूल के एक छात्र का शव लटकता मिला। पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दिए बिना परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में थे। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि बीमारी से उपजे अवसाद में उसने यह कदम उठाया। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी।

सोनहा थाना क्षेत्र के कोल्हुई रामनगरा निवासी रामचरन का बेटा उमेश चौरसिया (16) कक्षा दस का छात्र था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की शाम घर में छत की कुंडी में दुपट्टे के फंदे से लटकर उसने आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में शव को परिजनों नीचे उतारा और देर रात ही अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। देर रात करीब साढ़े 11 बजे सूचना पाकर चौकी इंचार्ज असनहरा विनय सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पिता रामचरन ने बताया कि बेटा उमेश अवसाद ग्रस्त था और उसका इलाज चल रहा था। हम लोग घर के बाहर बैठे थे और उसने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments