बाइक की डिकी तोड़ तीस हजार रुपये उड़ाए

विक्रमजोत। छावनी थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलडीह गांव के पास स्थित विद्युत उपकेंद्र विक्रमजोत पर सोमवार को बिजली का बिल जमा करने काउंटर पर गए उपभोक्ता की मोटरसाइकिल की डिकी का लॉक तोड़कर 30 हजार रुपये उड़ा दिए गए।
पीड़ित सांवल प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दे दी है। कन्हईपुर गांव निवासी सांवल प्रसाद ने तहरीर में लिखा है कि वह अयोध्या से मंगलवार को दिन में करीब दो बजे पंजाब नेशनल बैंक से तीस हजार रुपये निकालकर मोटरसाइकिल की डिकी में रख दिए थे।

वापस घर लौटते समय फूलडीह स्थित पॉवर हाउस पर बिजली का बिल जमा करने के लिए रुके। बाइक बाहर खड़ी कर काउंटर से वापस लौटे तो डिकी का लॉक टूटा हुआ था। अंदर रखे रुपये नहीं थे। चौकी प्रभारी विक्रमजोत अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी विलंब से दी गई। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments