हर्रैया - थाने गाव के पास से तीन अंतर्जनपदीय चोर को 16 बोरी अनाज और एक तमंचा के साथ किया गिरफ़्तार

कोटे की दुकान से 10 क्विंटल गल्ला चोरी
हर्रैया। थाने के सामने स्थित नगर पंचायत के सरकारी गल्ले की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने गोदाम में रखा करीब 10 क्विंटल अनाज चोरी कर लिया।
जानकारी होने पर पीड़ित कोटेदार ने थाने में तहरीर दी है। कोहले अटवा गांव निवासी जोखुराम की सरकारी गल्ले की दुकान थाने के सामने जिवधरपुर गांव में हाईवे से सटी सड़क पर है। कार्ड धारकों के वितरण के लिए तीन दिन पहले उठान कर अनाज गोदाम में रखा गया था। उसमें चना, गेहूं और चावल था। चोर रात में किसी वाहन पर अनाज लाद ले गए।
कोटेदार सुबह दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा देख चौंक गए। एसओ विकास यादव ने बताया कि मौखिक रूप से सूचना मिली है।तहरीर मिलते ही केस दर्ज होगा |
हर्रैया पुलिस मुखवीर की सूचना पर थाने गाव में तीन अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ़्तार किया है इनके पास से 16 बोरी अनाज और एक तमंचा भी बरामद किए और साथ ही ये इनके पास से एक पिकअप भी बरामद किया है जिससे ये लोग अनाज को लेजाकर बेचते थे | पूछताछ में विजय गौड़ व माताप्रसाद निवासी- अंबेडकरनगर वार्ड न. एक तथा श्यामू कुमार निवासी- थानाखास है ये तीनों अभियुक्त हर्रैया थाना जनपद बस्ती के निवासी हैं और ये तीनों चरस का नसा करते हैं पैसे के अभाव में ये चोरी करके अनाज पिकअप मे लोड करते और फिर अनाज मंडी या फिर किसी दुकान पर बेच दिया करते थे | कभी - कभी ये दूसरे जिला मे भी बेच दिया करते थे | सभी अभियुक्त के उपर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
          हर्रैया से 
मो. --9838003741

Post a Comment

0 Comments