बर्खास्त सिपाही ने UP पुलिस को खुलेआम दी धमकी बोला तीन दिन में करूंगा तीन मर्डर दम है तो पकड़कर दिखाओ


बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि मैं गोरखपुर पुलिस, गोरखपुर एसपी और उत्तर प्रदेश पुलिस को चुनौती दे रहा हूं। वेलेनटाइ डे के दिन दस बजे से पहले मोहद्दीपुर चौराहे के आस-पास एक आदमी का मर्डर करने वाला हूं अगर गोरखपुर पुलिस पॉवर है, यूपी पुलिस में पॉवर है शक्ति है तो इसे रोक ले। परसो भी एक मर्डर करूंगा। लगातार तीन मर्डर करूंगा। अगर गोरखपुर पुलिस या यूपी पुलिस को मजाक लग रहा है तो मेरे बारे में बस्ती एसपी हेमराज मीणा, और गोरखपुर के एसपी और खलीलाबाद एसपी और कुशीनगर के एसपी से सम्पर्क करें। अगर थोड़ी भी शर्म है, थोड़ी भी काबिलियत है तो मुझे पकड़े और मुझे रोक लें मर्डर करने से। मैं मर्डर करने का कारण मर्डर करने के बाद बताऊंगा। कल मेरी दस बजे से बस्ती टोल प्लाजा से रैली है।

यूपी पुलिस प्रशासन में ताकत है तो मुझे रोक कर दिखाए। गोरखपुर पुलिस और यूपी पुलिस को मेरी चुनौती है कि अगर वह मर्डर रोक सकें तो रोक कर दिखाएं। वीडियो में अपना पता और तैनाती स्थल भी बता रहा है। कह रहा है कि बस्ती जिले के कप्तानगंज का मैं सिपाही हूं,कुशीनगर के जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बसडिला गुनागर गांव का रहने वाला हूं मेरे पिता जितेन्द्र राय हैं।

मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस 
सोशल मीडिया पर बर्खास्‍त सिपाही दिग्विजय राय का वीडियो वायरल होने के बाद गोरखपुर की कैंट पुलिस ने उसके खिलाफ धमकी देने और आईटी एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। साइबर सेल और सर्विलांस टीम भी सिपाही के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है। जानकारी मिली है कि बस्‍ती पुलिस ने भी उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया है। 

मूल रूप से कुशीनगर का रहने वाला सिपाही दिग्विजय राय पहले भी पुलिस लाइन में हंगामा मचा चुका है। वह बस्ती के कप्तानगंज थाने में तैनात था। मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल तीन और चार दिसंबर को इस पर पुलिस लाइन में अमर्यादित व्‍यवहार करने का आरोप लगा था। सिपाही ने अधिकारियों के बारे में अशोभनीय बातें की थीं। 10 दिसंबर को भी उसने पुलिस लाइन में हंगामा किया। कुर्सियां तोड़ डालीं। उसने फेसबुक लाइव करके एक अमर्यादित पोस्‍ट डाली। इसके बाद एसपी हेमराज मीणा ने उसे बर्खास्‍त कर दिया। तब उसने एसपी को जान से मारने की धमकी दे दी थी। इसके बाद कप्‍तानगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।

बस्ती से


Post a Comment

0 Comments