हर्रैया - NH-28 पर कार साड़ से टकरायी बाल -बाल बचे लोग कार बुरी तरह से छतिग्रस्त |
हर्रैया - NH-28 पर माचा गाव के पास अचानक एक साँड़ सामने से आ गयी जो कार से टकरा गयी तो कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है उसमे ड्राइवर सलमान पुत्र सब्बीर निवासी बाराबंकी सहित चार लोग थे जो पूरी तरह से सुरछित है किसी को भी कोई चोट नहीं आई है वही पर कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है सूचना पर पहुँची घंघोवा चौकी पुलिस ने अस्थनीय लोगों की मदत से छतिग्रस्त गाड़ी को किनारे करवाया गया |
रिपोर्टर- प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. --9838003741
Post a Comment
0 Comments