मोहुरैय्या मे निषाद भाइयो का हुआ सम्मेलन
बस्ती ,विकासखंड कप्तानगंज क्षेत्र के अंतर्गत मोहुरैय्या गांव मे निषाद भाईचारा का सम्मेलन हुआ
निषाद भाईचारा सम्मेलन के मुख्य अतिथि इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का शुंरारम्भ किया इस भाईचारा सम्मेलन में निषाद को आपस में मिलकर रहने को संकल्प दिलाया गया
मुख्य अतिथि इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की और निषाद समाज को भगवान श्री राम का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि महाभियान के तहत पोखरा के मोहुरैय्या घाट पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभु राम को गंगा पार कराने वाले निषाद समाज के लोगो का पाँव धोकर व अंग वस्त्र देकर ई0वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने सम्मानित किया।
इंजीनियर विनोद कुमार मिश्र के इस महान कार्य निषाद समाज बहुत खुश था और इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र के प्रति निषाद समाज ने आभार व्यक्त किया।
निषाद भाईचारा सम्मेलन में अनिल उपाध्याय वरिष्ठ भाजपा नेता, रामवृक्ष निषाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ,हरिओम निषाद प्रधान प्रत्याशी कौड़ी कोल खुर्द, राजेश त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता ,अनिल निषाद एंव मोहुरैय्या गांव के समस्त नागरिक और क्षेत्र के तमाम लोग निषाद भाईचारा सम्मेलन उपस्थित थे
रिपोर्ट, हरैया से
प्रदीप कुमार वर्मा
मो09838003741
Post a Comment
0 Comments