बिजली के पोल से टकराया बाइक सवार, मौत


परसरामपुर (बस्ती)।
परसा-परसरामपुर मार्ग पर बेदीपुर के निकट बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसी थाने के लालपुर पंडित गांव निवासी राधेश्याम मिश्रा बेदीपुर में ईट-भट्ठा चलाते हैं। उनका बेटा गणेश शंकर मिश्रा (25) शुक्रवार की शाम को भट्ठे पर था। बताया जा रहा है कि यहां से वह लालपुर पंडित जाने के लिए बाइक से निकला था। अभी वह बेदीपुर बाजार के पास पहुंचा था कि तभी उसकी बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराई।

गंभीर चोट आने से गणेश की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गणेश की शादी हो चुकी थी। अभी उसकी कोई संतान नहीं है। मौत की सूचना से पूरे परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments