हर्रैया -पैकोलिया थाना क्षेत्र के पकड़ी जप्ती गाव मे गड्ढे की जमीन पर अबैध अतिक्रमण पर चलवाया वुल्डोजर |
हर्रैया - पैकोलिया थाना क्षेत्र के पकडी जप्ती गाव मे तीन लोगों के द्वारा अबैध कब्जा किया गया था जिसकी शिकायत हाई कोर्ट तक जा पहुची थी हाई कोर्ट ने उसे खाली करने का निर्देश दिया था जिसके अनुपालन में हर्रैया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल ने शिकायत मिलने पर हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन के क्रम मे राजस्व टीम के साथ हल्का लेखपाल कृपा शंकर पाण्डे ने पुलिस टीम के साथ पहुँच कर खाली कराना चाहा तो गाव के लोगों ने विरोध किया कि हमे पूर्व सूचना नही थी तो इसमे ढेर सारा सामान है कैसे खाली करें जिसकी जानकारी sdm हर्रैया को दी तो तुरन्त मौके पर पहुँचे नन्द किशोर कलाल ने अभिलेखीय गढ्ढा गाटा संख्या 733A , 735A को तुरन्त खाली करा दिया है |
रिपोर्टर प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. --9838003741
Post a Comment
0 Comments