स्वाट टीम और सोनहा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
स्वाट टीम और सोनहा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
एटीएम की हेराफेरी कर रकम निकालने वाले दो टप्पेबाजों को लिया हिरासत में।
टप्पेबाज राजकुमार और हेमंत ने खुलासे में बताया कि रेकी कर बुजुर्गों से एटीएम बदलकर निकाले रकम से गांजा की तस्करी को देते थे अंजाम।
राजकुमार के खिलाफ 19 और हेमन्त उर्फ छोटू के विरुद्ध 9 मुकदमे हैं दर्ज।
सोनहा एसओ अशोक कुमार और स्वाट प्रभारी विनोद यादव की टीम ने किया गिरफ्तार।
Post a Comment
0 Comments