हर्रैया - पैकोलिया पुलिस ने अबैध असलहा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीसीटर को किया गिरफ्तार |

हर्रैया - पैकोलिया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देश के अनुसार अपराधियों के अपराध को रोकने के क्रम में  एक हिस्ट्रिसीटर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से अबैध असलहा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है जिसके  ऊपर पहले से बहुत से मुकदमे दर्ज है | जिसे गिरफ़्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है |
रिपोर्टर- प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. -9838003741

Post a Comment

0 Comments