हर्रैया - रामजानकी मार्ग के डेईडीहा बुजुर्ग मे कार व मोटर साइकिल मे जबरदस्त टक्कर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर |

हर्रैया - राम जानकी मार्ग पर डेईडीहा बुजुर्ग के पास एक कार व मोटर साइकिल की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई तो कार और मोटर साइकिल बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गये | और बाइक सवार अमित चौधरी ग्राम पिपरा थाना दुबोलिया निवासी बुरी तरह से घायल हो गये | दुबोलिया पुलिस ने अस्थानीय लोगों की मदद से प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी भेजवाया गया जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है |

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
मो. ~9838003741

Post a Comment

0 Comments