Gonda
अधिवक्ता ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप क्षेत्राधिकारी को दिया शिकायती पत्र।
करनैलगंज/गोण्डा - तहसील के एक अधिवक्ता ने क्षेत्राधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिये गये शिकायती पत्र में चंगेरिया निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने सौरभ सिंह आदि पर जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि 9 फरवरी को लगभग 9:30 बजे वह अपने घर से करनैलगंज तहसील जाने के लिये निकले थे तभी दरवाजे के सामने सड़क पर सौरभ प्रताप सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह व शेष कुमार सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी चंगेरिया ने गाली देना शुरू कर दिया तथा उन्हें दौड़ा लिया, वह भाग कर अपने घर में छुप गये तो वह लोग दरवाजे पर भी चढ़ आये। पीड़ित अधिवक्ता ने विपक्षियों पर जान से मार डालने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
Post a Comment
0 Comments