315 स्वास्थ्यकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
स्वास्थ्य कर्मियों को सोमवार को कोविड-19 टीके का दूसरा डोज लगाया गया। 342 स्वास्थ्य कर्मियों को 16 जनवरी को पहले चरण के पहले दिन टीका गया था। इसके अलावा छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के लिए मॉपअप राउंड भी संचालित किया गया। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में टीकाकरण हुआ।
860 स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को कोविड का टीका लगवाया। इनमें दूसरा डोज लगवाने वाले 315 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल रहे। 1238 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से 551 महिला व 309 पुरूष ने टीका लगवाया। कप्तानगंज 107, रुधौली 133, साऊंघाट 62, बनकटी 17, बहादुरपुर 32, कुदरहा 23, मरवटिया 53, सल्टौआ 36, हर्रैया 35, भानपुर 15, जिला अस्पताल 124, गौर 34, परशुरामपुर 40, विक्रमजोत 3, दुबौलिया 39, जिला महिला अस्पताल 13, मेडिकल कॉलेज बस्ती 95 लोगों को टीका लगाया गया।
रिपोर्टर:- रवि कसौधन
Post a Comment
0 Comments