बसंत पंचमी पर सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 24 जोड़े


विकास खंड हर्रैया और रुधौली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री मंगलवार को सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। हर्रैया क्षेत्र के दो ब्लॉकों के 13 व रुधौली क्षेत्र के तीन ब्लॉकों के 11 जोड़े एक दूजे के हुए। इसमे दो जोड़े अल्पसंख्यक समुदाय के रहे, जिनका काजी ने निकाह कराया। वैदिक मंत्रों के बीच वर-वधू ने एक दूसरे को माला पहना कर अपना जीवन साथी चुना। शासन की ओर से निर्धारित धनराशि दुल्हन के खाते में भेजी गई तो 10 हजार रुपये तक का उपहार दिया गया। हर्रैया में विधायक अजय सिंह व रुधौली में संजय प्रताप जयसवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विवाह का आयोजन समाज कल्याण विभाग के सहयोग से विकास खंड स्तरीय अधिकारियों ने किया।

गरीब परिवार के लिए वरदान है योजना : संजय जयसवाल
रुधौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान है। यह बातें विधायक रुधौली संजय प्रताप जयसवाल ने कही। वह विकास खंड रुधौली के परिसर आयोजित सामुहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में रुधौली, रामनगर, सल्टौवा ब्लाक के 11 जोड़े एक दूसरे के हुए। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना, एडीओ प्रशांत खरे, प्रीति यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद, रामनगर ब्लाक प्रमुख रामनरेश चौधरी, बीडीओ मंजू त्रिवेदी, बीडीओ रुधौली विमला चौधरी, उमेश कुमार, राकेश शर्मा, विजय कुमार राजू, विजय तिवारी, राम उग्रह जायसवाल, दयाराम वर्मा, कनिक राम चौधरी, विजय कुमार चौधरी, गोपाल सिंह, रानू पांडेय, मायाराम चौधरी, दिलीप कुमार गौड़, राजेश कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।

दो जोड़ों का हुआ निकाह तो 11 ने लिए फेरे
हर्रैया। ब्लॉक सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हर्रैया, परसुरामपुर और विक्रमजोत के 13 जोड़ों का विवाह हुआ। क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख योगेन्द्र सिंह व खंड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा ने वर-वधू को आशीर्वाद और उपहार दिया। विधायक अजय सिंह ने कहा कि गांव के विकास से लेकर गरीबों को घर, शौचालय, शुद्धपानी के लिए हैडपंप, बिजली, रसोई गैस की सुविधा दी है। एडीओ समाज कल्याण अखिलेन्द्र सिंह, एडीओ सहकारिता जयशंकर सिंह, खंड विकास अधिकारी रामरेखा सरोज मौजूद रहे

रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments