हर्रैया - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया मे लेखपालों व तहसील कर्मचारियों को लगा कोविड -19 का टीका |
हर्रैया-- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया मे आज तहसील कर्मचारियों व बहुत से लेखपालो को कोविड -19 का टीका लगाया गया | टीका लगाने के बाद उन्हें कुछ देर के लिए आब्सर्वेसन मे रखा गया जहा पर उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया तो उसके बाद उन्हें वापस कार्य पर जाने दिया गया है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो..--9838003741
Post a Comment
0 Comments