हर्रैया - सी डी ओ सरनीत कौर ब्रोका ने किया विद्यालयों का निरीक्षण |
हर्रैया - सी डी ओ सरनीत कौर ब्रोका ने आज तमाम विद्यालयों का निरीक्षण किया और विद्यालयों में चल रहे मरम्मत के कार्यों का निरीक्षण किया और साथ ही कार्य को गुडवत्ता पूर्वक किये जाने का निर्देश दिया इसी क्रम में शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों के साथ कप्तानगंज के दयलापुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय दयलापुर का निरीक्षण किया साथ ही विद्यालय पर चल रहे टाइल के कार्य को गुडवत्ता पूर्वक कराने का निर्देश दिया है |
हर्रैया से
मो. --9838003741
Post a Comment
0 Comments